olympics: सभी राजनीतिक दल विनेश को राज्यसभा भेजने पर फैसला लें : अजय

olympics:

olympics: भिवानी: जननायक जनता पार्टी (जजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने रविवार को कहा कि सभी राजनीतिक दलों को पहलवान विनेश को राज्यसभा भेजने पर सर्वसम्मति से फैसला लेना चाहिए और इसके लिए जजपा तैयार है। भिवानी जिले के गाँवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री चौटाला ने कहा कि विनेश का विषय देश की भावना से जुड़ा है इसलिए इस पर राजनीति करना उचित नहीं है।

olympics:

जजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी हर रोज नई-नई घोषणाएं करके जनता को गुमराह कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ कांग्रेस भी चुनाव के समय झूठी घोषणाएं करके जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

ओलिम्पिक में फाइनल में पहुँचने के बाद वज़न मामूली ज्यादा होने के कारण अयोग्य करार दी गई पहलवान विनेश को राज्यसभा भेजने की बात सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कही थी। उन्होंने कहा था कि यदि काँग्रेस के पास बहुमत होता तो विनेश को राज्यसभा भेजते। उन्होंने यह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के उस बयान पर प्रतिक्रिया स्वरूप कहा था जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि विनेश को वह सब सुविधाएं और सम्मान हरियाणा सरकार देगी जो रजत पदक विजेता को दी जाती हैं। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने हालांकि श्री हुड्डा के बयान पर तंज कसते हुए कहा था कि श्री हुड्डा वैसे ही आश्वासन देते हैं, जो वह पूरे नहीं कर सकते।

दिल्ली-नोएडा में बारिश से मौसम सुहाना लेकिन सड़को पर…

olympics:

यहां से शेयर करें