सभी वार्डों में पानी की व्यवस्था को बेहतर करने में जुटा निगम, बढ़ाएं टैंकरों की संख्या
ghaziabad news नगर निगम लगातार पेयजल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटा है। सभी वार्डों में समय से पानी की आपूर्ति सुचारू रहे जलकल विभाग टीम मॉनिटरिंग कर रही है। ऐसे क्षेत्र जहां पर पेयजल की आपूर्ति में परेशानी आ रही है। ऐसे इलाकों में पानी की आवश्यकता को देखते हुए नलकूप लगाने की तैयारी हो रही है।
महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद ने बताया कि, वर्तमान में 1100 नलकूप पेयजल की आपूर्ति कर रहे हैं। जिसमें 300 नलकूप 15 से 30 एचपी के हैं तथा 800 नलकूप 10 एचपी के हैं लगभग 6500 हैंड पंप गाजियाबाद नगर निगम के हैं। जिनसे शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की जा रही है। सभी वार्डों में पानी की सप्लाई निरंतर हो इसकी ग्राउंड लेवल पर जांच हो रही है। जिसके लिए खराब नलकूपों को ठीक कराया जा रहा है तथा आवश्यकता को देखते हुए नए नलकूप लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। वर्तमान में विभाग नेहरू नगर, लाजपत नगर, सेक्टर 9 विजय नगर, कुटी, जे ब्लॉक प्रताप विहार, राजनगर, रजापुर तथा वसुंधरा क्षेत्र में 10 से 15 नलकूप नए लगाए जा रहे हैं।
नगर आयुक्त ने नगर निगम सीमा क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जलकल विभाग अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं उन्होंने टैंकरों की संख्या और मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।