परीक्षा को सकुशल संपन्न कराएं अधिकारी: डीएम

noida news   उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य व प्रवर अधिनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को 22 दिसंबर को जनपद में शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने परीक्षा केंद्र मिहिर भोज पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज एवं कुमारी मायावती राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बादलपुर दादरी में पहुंचकर परीक्षा को लेकर की जा रही तैयारी का स्थलीय जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान कॉलेज में की गई मूलभूत सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का बहुत ही बारीकी से जायजा लेते हुए अधिकारियों से कहा कि सभी तैयारियां मानकों के अनुरूप सुदृढ़ रहे, किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए एवं परीक्षार्थियों को एंट्री गेट से प्रवेश करते समय चेकिंग पर विशेष जोर दिया जाए की कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षार्थी अपने साथ अंदर न ले जा सकें। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्रों पर सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रहने चाहिए, इनकी पहले से ही जांच कर ली जाए यदि कोई चालू हालत में नहीं है तो उसको तत्काल चालू कराया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, पुलिस एवं परीक्षा केंद्रों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

noida news

यहां से शेयर करें