वंदेभारत ट्रेनों की लगेगी लाइन, अगले दो महीनों में कई रूटों पर दिखेंगी
नई दिल्ली. केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी परियोजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण सेमी हाईस्पीड ट्रेन यानी वंदेभारत की संख्या बहुत जल्द ही बढ़ जायेगी. इसके लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. कई रूटों पर इसका कार्य संपन्न होने ही वाला है. रेलवे मंत्रालय द्वारा वंदेभारत ट्रेनों का प्रोडक्शन लगातार बढ़ाया जा रहा है. अगले दो माह में छह वंदेभारत का प्रोडक्शन किया जा रहा है. इस तरह मार्च तक कुल 16 वंदेभारत ट्रेनें ट्रैक पर होंगी. हालांकि अगस्त तक 75 वंदेभारत ट्रेनों का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें – कुशीनगर के लापता दुल्हन का मिला शव, हड़कंप
रेलवे मंत्रालय के अनुसार आईसीएफ चेन्नई में फरवरी और मार्च में तीन-तीन वंदेभारत ट्रेन तैयार हो जाएंगी. हाल ही में मुंबई से दो वंदेभारत ट्रेन एक साथ रवाना होने के बाद वंदेभारत ट्रेनों की संख्या कुल 10 हो गयी है, जो अलग-अलग रूटों पर चल रही हैं. इस वर्ष मार्च तक कुल नौ वंदेभारत ट्रेन तैयार हो जाएंगी.
देश की पहली वंदे भारत ट्रेन सबसे नई दिल्ली से भगवान शिव की नगरी काशी के बीच चली. यह ट्रेन फरवरी 2019 में चलाई गयी है. वहीं, दूसरी ट्रेन को भी धार्मिक नगरी से जोड़ा गया और यह ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच चली. तीसरी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलाई गयी, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल के बीच शुरू की गयी. पांचवीं वंदेभारत को चेन्नई से मैसूर के बीच चलाया गया. छठी वंदेभारत नागपुर से बिलासपुर के बीच चली. इसी तरह सातवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी और आठवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से विशाखपट्टनम के बीच शुरू की गयी. हाल ही में मुंबई से शिर्डी और मुंबई से सोलापुर के लिए वंदेभारत शुरू हो चुकी है.
यह भी पढ़ें – Noida News: रेलवे क्रॉससिंग पर महिला ट्रेन से कटी
मौजूदा समय संचालित हो रही 8 वंदे भारत ट्रेनों ने कुल मिलाकर 23 लाख किलोमीटर का सफर पूरा किया है. ये पृथ्वी के 58 चक्कर लगाने के बराबर है. इन ट्रेनों से अब तक 40 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं. इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों का जो समय बचता है.