Nuh Violence: नूंह में ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हिंसा को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑप्रेशन अब भी लगातार जारी है। इस बारे में पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि जिले में अब तक इस मामले में 60 एफआईआर में करीब बीस और आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अबतक 306 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इतना ही नही इस घटनाक्रम में पुलिस के जवानों सहित कुल 88 लोग घायल हुए थे।
यह भी पढ़े: Gautam Budh Nagar: लक्ष्मी सिंह की पुलिस भगवान बनकर पहुंची, ऐसे बचाई युवक की जान
जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभी नूंह पुलिस के 1900 जवानों के अतिरिक्त पुलिस बल की 24 कंपनियां तैनात की गई हैं। जिला में पुलिस बल द्वारा पैदल मार्च निकाला जा रहा है और लोगों से अमन व चैन बनाए रखने की अपील की जा रही है। नूंह पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी भी निर्दोष व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है और आम लोग भी दोषियों की गिरफ्तारी में पुलिस का सहयोग करें। उपद्रवी चाहे कोई भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिले में वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में 8 टीमों का गठन किया गया है जो जगह-जगह छापेमारी कर आरोपियों की पहचान कर रही हैं। इसके अलावा जिले में 3 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है जो गहनता से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डाल रहे हैं। जिस पर साइबर सैल की टीम द्वारा निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल अब भी पुलिस की धरपकड़ जारी है।