Haryana News: हरियाणा में एक के बाद एक तरीके से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिशे की जा रही है। इस बार नूंह जिले में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा है, मगर इससे ठीक पहले ही मजार तोड़ने का मामला सामने आया है। यह मजार देर रात को तावडू में तोड़ी गई है। जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है। घटना के बाद से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। नूंह जिले में 13 जुलाई रात 9 बजे से इंटरनेट व मोबाइल से बल्क मैसेज की सेवाएं आदि बंद हैं। जो कि 14 जुलाई तक बंद रहेंगी। वहीं कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद किया गया है।
डीसी और एसपी ने संभाला मोर्चा
बता दें कि नूंह में यात्रा की गंभीरता को देखते हुए डीसी और एसपी निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं सीएम सैनी ने यात्रा वाले रास्ते से मीट की दुकानें और मीट की फैक्ट्री भी बंद रखने के ऑर्डर जारी किए हैं। मौके पर ढाई हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। बता दें कि 2023 में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में 7 लोगों की मौत हुई थी। इसलिए अबकी बार प्रशासन मुस्तैद है।

