अब कटियाबाजों की उड़ेगी नींद, 3327 के खिलाफ जारी की गई आरसी
1 min read

अब कटियाबाजों की उड़ेगी नींद, 3327 के खिलाफ जारी की गई आरसी

Firozabad news :  अभी तक कटियाबाज विद्युत निगम के अफसरों की नींद उड़ाते रहे थे। चार साल में 8458 कटियाबाजों के घर विद्युत चोरी के मामले पकड़े गए। सुबह-सुबह जाकर अफसरों ने मॉर्निंग रेड की। इसके बाद भी विद्युत चोरी में फर्क नहीं आया। विद्युत निगम ने 31.66 करोड़ का जुर्माना भी इन कटियाबाजों पर लगाया । लेकिन विभाग सिर्फ 10 प्रतिशत ही वसूल सका है। अब विद्युत निगम इन कटियाबाजों की नींद उड़ाएगा । शहरी क्षेत्र के 3327 के खिलाफ आरसी जारी कर दी है । इन बकाएदारों के घर तहसीलों की टीम पहुंचेगी । वसूली न होने पर मकान को भी सील करने की कार्रवाई भी हो सकती है। शहर के बिजली विभाग के दोनों डिवीजन में 96 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं। इसमें अधिकांश कई फीडर पर 40 फीसदी से ज्यादा विद्युत चोरी हो रही है। विद्युत चोरी को रोकने के लिए जिले में सितंबर 2019 में विद्युत चोरी निरोधक थाना आसफाबाद में स्थापित किया गया था।

Firozabad news :

विजिलेंस टीम ने इन चार साल वर्षों में 8450 घरों और व्यवसायिक इकाइयों में विद्युत चोरी के मामले पकड़े। इन उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। विद्युत निगम ने 31 करोड़ 66 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया । जुर्माना वसूलने के लिए विद्युत निगम ने घर-घर दस्तक दी। बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए। तमाम मशक्कत के बाद भी कुल 8450 कटियाबाजों में से कुल 2879 से ही जुर्माना वसूल सके हैं। जुर्माना न देने वाले 3327 कटियाबाजों के खिलाफ खिलाफ आरसी जारी कर दी गई है। शेष कटियाबाजों के खिलाफ आरसी जारी करने की कार्रवाई जारी हैं। इन कटियाबाजों पर अब तहसील की टीमें वसूली करेंगी।

Firozabad news :

एक साल साल तक की हो सकती है सजा 
बिजली चोरी पकड़े जाने पर जुर्माना न देने वाले लोगों पर ऊर्जा निगम धारा 135 और दोबारा चोरी पकड़े जाने या मीटर में छेड़छाड़ करने पर 138 में केस दर्ज कराता है। इसमें 6 महीने से लेकर एक साल तक की सजा हो सकती है।
क्या कहते हैं एक्सईएन वर्मा 
बिजली विभाग के एक्सईएन आरपी वर्मा का कहना है कि विद्युत चोरी में जो लोग पकडे़ थे, उन पर जुर्माना लगाया था। जिन्होंने जुर्माना नहीं भरा, उनके खिलाफ आरसी जारी कर दी गई है। उनके खिलाफ अब तहसील की टीम कार्रवाई करेगी।

यहां से शेयर करें