सरकारी एंव एडेड माध्यमिक स्कूलों में अब अवकाश के लिए आवेदन व उसकी स्वीकृती की जितनी भी प्रक्रिया होंगी वह सब मोबाइल ऐप पर होगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनन्द की ओर से बुधवार को आदेश जारी कर दिए गए है।
आदेश में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा द्वारा संचालित प्रदेश के राजकीय एंव अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विघालयों में कार्यरत शिक्षकों एंव शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अवकाश के आवेदन व स्वीकृति के लिए एनआईसी यूपी द्वारा संचालित मानव सम्पदा पोर्टल के तहत शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए एनड्राइड एप बेस्ड प्रणाली विकसित की गई है।
ऐसे में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को निर्देंशित किया जाता है कि वे अवकाश के लिए आवेदन या उसकी स्वीकृति के लिए मानव सम्पदा एंड्राइड ऐप बेस्ड सिस्टम को अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से अथवा मानव सम्पदा वेबसाइट लिंक है।
Read Also:https://jaihindjanab.com/dispute-increases-between-india-and-canada-indias-advisory-said-wrong/