-
8 ट्रेनें निरस्त रहीं, 3 रेलगाड़ी डायवर्जन होकर चली, एक ट्रेन शॉर्ट ऑरिजनेट और 3 शॉर्ट टर्मिनेट
-
मुरादाबाद-शाहजहांपुर रेलखंड में रामपुर से मूंढापांडे तक अप एवं डाउन लाइन में रहा जलभराव
मुरादाबाद। Northern Railway: उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल (Northern Railway Moradabad Railway Division) में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह (Sudhir Singh) ने बताया कि रविवार को निरन्तर हो रही बारिश के कारण मुरादाबाद-शाहजहांपुर रेलखंड में रामपुर से मूंढापांडे तक अप एवं डाउन लाइन में जल भराव के कारण सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मंडल में संचालित होने वाली 15 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई। जिसमें 8 ट्रेनें निरस्त रहीं, 3 रेलगाड़ी डायवर्जन होकर चली, 1 ट्रेन शॉर्ट ऑरिजनेट और 3 शॉर्ट टर्मिनेट हुईं।
यह भी पढ़ें:- Ghaziabad News: शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रविवार को रेलगाड़ी संख्या 14119 काठगोदाम-देहरादून, 15014 काठगोदाम-जैसलमेर, 25014 रामनगर-मुरादाबाद, 04305 बालमऊ-शाहजहांपुर, 04337 सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर, 04344 मुरादाबाद-संभल हातिम सराय, 04331 संभल हातिम सराय -मुरादाबाद निरस्त रही। रेलगाड़ी 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम 11 सितंबर को निरस्त रहेगी।
Northern Railway:
सीनियर डीसीएम ने बताया कि आज शॉर्ट टर्मिनेट रेलगाड़ियों में ट्रेन संख्या 22453 लखनऊ -मेरठ सिटी को बरेली स्टेशन तक ही संचालित किया जाएगा, 12039 काठगोदाम-नई दिल्ली को रामपुर तक ही संचालित किया जाएगा और 15119 बनारस-देहरादून को शाहजहांपुर स्टेशन तक ही संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शॉर्ट ऑरिजनेट रेलगाड़ी में ट्रेन संख्या 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ 11 सितंबर को बरेली स्टेशन से लखनऊ के लिए संचालित किया जाएगा। डाइवर्जन रेलगाड़ी में ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी 9 सितंबर का संचालन परिवर्तित मार्ग बरेली कैंट-चंदौसी-मुरादाबाद मार्ग द्वारा किया गया, 13307 धनवाद-फिरोजपुर का 09 सितंबर का संचालन परिवर्तित मार्ग बरेली कैंट-चंदौसी-मुरादाबाद मार्ग द्वारा किया गया, रेलगाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर 09 सितंबर का संचालन परिवर्तित मार्ग बरेली कैंट-चंदौसी- मुरादाबाद मार्ग द्वारा किया गया है।