बिहार शराब कांड पर संसद में शोर जबकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर मौन
1 min read

बिहार शराब कांड पर संसद में शोर जबकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर मौन

लोकसभा में आज यानि 15 दिसंबर को बिहार जहरीली शराब कांड का उल्लेख करते हुए भाजपा के कुछ सदस्यों ने केंद्र से राज्य की कानून व्यवस्था पर ध्यान देने के लिए हस्तक्षेप की मांग की और केंद्रीय दल भेजकर रिपोर्ट मंगाने का अनुरोध भी किया। लेकिन जब बात पेट्रोल और डीजल की कीमतों की आई तो मौन हो गए।
संसद में आज भी विपक्ष ने जबरदस्त तरीके से हंगामा किया। विपक्ष की ओर से लगातार तवांग मुद्दे पर चर्चा की मांग की जा रही है। आज के दिन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा और राज्यसभा से विपक्षी दलों ने वॉकआउट कर दिया। इसके अलावा कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राजनीतिक प्रतिद्वंदी और अन्य के खिलाफ सीबीआई, ईडी और अन्य सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था। साथ ही साथ आज संसद में बिहार में शराब कांड का मुद्दा भी जोर शोर से उठा। भाजपा सांसदों ने इस मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की। दूसरी ओर संसद में पेट्रोल और डीजल के रेट का मुद्दा भी विपक्ष की ओर से उठाया गया। संसद में आज भी कई मुद्दों पर एक दूसरे पर वार का दौर देखने को मिला। राज्यसभा में ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा भी हुई। वहीं, तेलंगाना राष्ट्र समिति के एक सांसद ने देश में सभी चुनाव एक साथ कराने की मांग भी कर दी।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने लोकसभा में कहा कि भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें वैश्विक स्तर के दाम के मुकाबले कम हैं तथा विपक्षी सदस्यों को अपनी पार्टियों के शासन वाले प्रदेशों में वैट कम करवाना चाहिए ताकि कीमतें कम हो सकें।

यहां से शेयर करें