बदला बदला सा दिखने लगा नोएडा का निजाम पुलिस और प्राधिकरण अफसरों में दिख रहे बड़े बदलाव
1 min read

बदला बदला सा दिखने लगा नोएडा का निजाम पुलिस और प्राधिकरण अफसरों में दिख रहे बड़े बदलाव

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार आम जनता के बीच न्याय करने और विश्वास जगाने की कोशिश कर रही है। यही कारण है की यूपी के सबसे हाईटैक शहर नोएडा में अब निज़ाम बदला बदला सा नजर आने लगा है। अफसर जहां एसी में बैठकर ही फैसले लिया करते थे और फ़ाइलों पर हस्ताक्षर ड्यूटी पूरी कर लेते थे, वही अफसर अब बदले बदले से नजर आने लगे हैं। अधिक से अधिक लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी जाएं। उनका निस्तारण इन अफसरों की प्राथमिकता में शामिल हो गया। पुलिस विभाग की ओर से कमिश्नर लक्ष्मी सिंह जिले का चार्ज सम्भालते ही कहा था कि आम जनता के बीच विश्वास बनाकर पुलिस काम करेगी। अपराधियों पर शिकंजा कसेगी, फ़रियादी दरदर ना भटके इसकी भी व्यवस्था की जाए। ये सब बाते अब धरातल पर उतरने लगी है। जिले में तीनों ज़ोन के डीसीपी लोगों के बीच जाकर वार्ता करते हैं और उनकी समस्याएं जानने की कोशिश कर रहे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली से बन रही लखनऊ की रणनीति, आखिर ऐसा क्या हुआ जो भाजपा नेता सीएम योगी के खिलाफ़ उठा रहे सिर

 

ठीक इसी तरह नोएडा प्राधिकरण में अपना काम कराने के लिए चक्कर काट रहे लोगों को सीईओ की ओर से अच्छा संदेश दिया जा रहा है। सीट पर अधिकारी और बाबू पब्लिक डीलिंग के वक्त उपलब्ध रहे, इसके लिए सीईओ ने अपने ही कार्यालय में औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है। बाहर निकलकर भी देख रहे हैं कि कहीं गंदगी तो नहीं या फिर स्थानीय लोग किन किन समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन पर काम किया जाए, ताकि आम जनता क्या विश्वास सरकारी मशीनरी के प्रति अटूट हो जाए।

यहां से शेयर करें