Noida:यदि आप किसी कंपनी में काम करते हैं और वहां आपका पीएफ का पैसा काटा जा रहा है, तो जरा सावधान हो जाइए। हो सकता है कि कंपनी आपका पैसा प्रोविडेंट फंड में जमा नहीं कर रही हो। नोएडा में ऐसी करीब 1250 कंपनियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से चिन्हित किया गया है। इन कंपनियों को डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : सोने-चांदी के दामों में देखने को मिली गिरावट
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के रीजनल असिस्टेंट कमिश्नर रविंद्र कुमार ने बताया कि कार्रवाई के रूप में इन सभी कंपनियों पर 22 से 27 प्रतिशत की पेनल्टी लगाई जा रही है। सभी कंपनियों को नोटिस जारी कर दिया गया है, ताकि जल्द से जल्द कर्मचारियों का यह पीएफ का पैसा जमा कर दें। उन्होंने बताया कि बहुत सी कंपनियों में कर्मचारियों के पीएफ में गड़बड़ी करने और समय पर पीएफ का पैसा जमा नहीं करने के आरोप है। ऐसी कंपनियों की जांच की जा रही है। अगर कंपनियां दोषी पाई जाती हैं। तब जुर्माने के साथ 1 साल की सजा भी हो सकती है वो भी कंपनी के मालिक को। ईपीएफओ हर महीने अपने ग्राहकों को पीएफ खाते में जमा किए जाने वाले पैसे की जानकारी एसएमएस अलर्ट के जरिए देता है।
यह भी पढ़े : भारत में 5 करोड़ की कार ब्रिटिश कंपनी ने की लांच,ये होंगे फिचर्स
उन्होंने बताया कि कोई भी कर्मचारी हर महीने ईपीएफओ पोर्टल पर लॉगिन करके अपने पीएफ खाते का बैलेंस देख सकता है। इससे उसे पता चल जाएगा कि उसके खाते में कितने पैसे जमा है। यदि कर्मचारियों को लगता है कि खाते में गड़बड़ी है तो वह तुरंत इसकी शिकायत कार्यालय में आकर दर्ज करा सकता है। इसमें ज्यादातर ऐसी कंपनियां जो मैन्युफैक्चरिंग सर्विस सेक्टर में काम करती हैं जिन्होंने अपने कर्मचारियों के पीएफ में गड़बड़ी कर रखी है।