Noida: केन्द्र सरकार ने युवाओं को अलग-अलग फौज में नौकरी देने के लिए योजना निकाली। इसकी परीक्षा में असफल हाने पर एक युवक ने सुसाइड कर ली। युवक ने लिखा कि भाई में फौजी नहीं बन पाया तुम जरूर बनना और फांसी लगा ली। सुसाइड नोट में आगे लिखा कि तुम बूढ़े माता-पिता का ख्याल रखना। युवक अग्निवीर परीक्षा में फेल हो गया था। परीक्षा का परिणाम 30 जनवरी को आया था। वो चार साल से आर्मी की तैयारी कर रहा था। इसके बाद से वो डिप्रेशन में था। सुसाइड से पहले उसने तीन पेज का एक सुसाइड नोट छोड़ा था।
यह भी पढ़े: Noida News: शातिर मोबाइल लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े, 5 मोबाइल बरामद
Noida:मूल रूप से अलीगढ़ निवासी दीपू अपने छोटे भाई अमन व बुआ के लड़के अंशु के साथ बरौला गांव में विकास शर्मा के मकान पर में किराए पर रह रहा था। दीपू व अपने भाई के साथ यहां फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे।
सोमवार दोपहर को दीपू का भाई अमन व अंशु बाहर गए हुए थे। इस दौरान दीपू ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम के समय जब अमन व अंशु कमरे पर पहुंचे तो उन्हें दीपू फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।