स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नोएडा ने फिर मारी बाजी, यूपी का नंबर 1 शहर बना, मंत्री नंदी और सीईओ रितु माहेश्वरी ने लिया अवार्ड
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए विभिन्न प्रतिभागी शहरों को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्वच्छता के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 4355 में से अधिक शहरों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसमें नोएडा ने भी प्रतिभाग किया।
इस वर्ष नोएडा को उत्तर प्रदेश में प्रथम अपनी श्रेणी में, पूरे देश में पांचवां और देश में ओवरऑल ग्यारहवाँ स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही Best self Sustainable Medium City Award प्राप्त हुआ । प्राधिकरण अपने स्वयं के संसाधनों से ही स्वच्छता से संबंधित कार्यों का संचालन करता है। इन कार्यों के लिए कोई सहयोग राशि राज्य या केन्द्र से नोएडा को नहीं मिलती । यह अवार्ड यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी और स्वास्थय विभाग के परियोजना अभियंता विजय रावल ने प्राप्त किया।