नोएडा बनेगा वर्ल्ड क्लासः सड़क पर पालतू गोवंश मिले तो लगेगा जुर्माना
नोएडा। नोएडा को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए प्राधिकरण ने बहेतरीन कदम उठाया है। अब ऐसी पाॅलिसी बनाई कि कि सड़के साफसुथ दिखाई देगी। इसी लिए सड़कों पर पालतू गोवंश घूमते मिले तो पशु मालिक को 20 हजार रुपये तक का जुर्माना का प्रावधान किया गया है। डीजीएम एसपी सिंह ने बताया कि पहले यह राशि पांच हजार रुपये तक की थी। प्राधिकरण ने क्षेत्र में पशु पालकों के व्यवहार पर अंकुश लगाने के लिए जुर्माने की राशि बढ़ा दी है।
…और जब हापुड़ एसपी से सिपाहियों ने मांगी एक लाख की रिश्वत,जाने फिर क्या हुआ
अधिकारियों के मुताबिक अब पहली बार गोवंश के सड़क पर घूमते पाए जाने पर पशु मालिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरी बार में जुर्माने की राशि 15 हजार और तीसरी बार में 20 हजार रुपये होगी। इसके बाद भी अगर गोवंश सड़क पर मिले तो पशु मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बता दें कि पुराने नियम के तहत प्राधिकरण की ओर से ऐसे गोवंशों को सेक्टर-14ए शनि मंदिर और सेक्टर-135 की गौशाला में ले जाया जाता है। वहां गोवंश को छुड़ाने के लिए पशु मालिक को 5 हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ता है। इधर देखने में आया है कि जुर्माने के बावजूद गोवंश मालिक लापरवाही बरतते हुए पशुओं को खुले में छोड़ देते हैं। इससे यातायात व्यवस्था पर असर पड़ रहा है साथ ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।