Noida: गाड़ियों में जब भी टायर की बात आए तो मन में “टायर शॉपी” का ही ख्याल आए
1 min read

Noida: गाड़ियों में जब भी टायर की बात आए तो मन में “टायर शॉपी” का ही ख्याल आए

Noida: नोएडा में वैसे तो कारोबार करने के अनेक तरीके हैं और अनेकों तरह के क्षेत्र हैं। लेकिन कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जो एक आम आदमी पर भी अपनी छाप छोड़ते हैं। यदि आप चार या दो पहिया वाहन चलाते हैं तो टायर की जरूरत हमेशा ही रहती है। ऐसे में सबसे बड़ा होता है विश्वास। आपको सही टायर और सही दाम पर मिल जाए तो बात बन जाए। इसी विश्वास को जीतने के लिए 25 साल से मेहनत कर रहे टायर शॉपी के संस्थापक सुनील जैन को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर सम्मानित भी किया जाता रहा है। नोएडा में अब टायर शॉपी एक मजबूत ब्रांड के रूप में उभर चुका है। सुनील जैन के दोनों बेटे मजबूती से अब बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं। हाल ही में बिजनेस को आगे ले जाने और उसे मजबूती देने के लिए सुनील जैन को नोएडा विधायक पंकज सिंह और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अवार्ड देकर सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़े : भारत जोड़ो न्याय यात्राः नीति आयोग कोई स्वतंत्र संस्थान नहीं बल्कि पीएम मोदी की चीयरलीडर, आखिर रहुल गांधी ने क्यों कहा

जय हिन्द जनाब को सुनील जैन ने बताया कि भारत के टिकाऊ और भरोसेमंद टायरों की दुनिया में टायर शॉपी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड लोगों के भरोसे और विश्वास दोनों का दूसरा नाम है। पिछले 25 सालों से कंपनी ने बाजार में अपनी पहचान बरकरार रखने के लिए ग्राहकों के एक बड़े वर्ग का विश्वास जीता है। मोबाइल व ईमेल दोनों के जरिए हम लोगों के काफी करीब है और आपकी सेवा के लिए हम एक फोन काॅल पर आपके दरवाजे पर हाजिर मिलेंगे। आगे सुनील जैन ने कहा कि उन्होंने सन 1999 में बतौर एक नन्हा पौधा नींव राखी और अपनी कुशलता और कौशल के साथ-साथ ईमानदारी लगन के बल पर एक नया आयाम स्थापित किया। अब ये वटवृक्ष बन चुका है। देश में टायर उद्योग फल फूल रहा है और कार व बाइक्स की जबरदस्त बिक्री के साथ लोगों की दीवानगी टू व्हीलर के साथ-साथ फोर व्हीलर में भी बरकरार है, इसीलिए टायर शॉपी वाहनों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।

यह भी पढ़े : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा: वीआईपी एंट्री के लिए जुगाड़ पड़ सकता है मंहगा, WhatsApp पर मिल रहे मैसेज

सुनील जैन में अपने अर्श से फर्श तक पहुंचने का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि सेक्टर 5 से संचालित टायर शॉपी इंडिया आज जहां कई गौशालाएं संचालित कर रहा है वहीं गरीबों व असहायों के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम निःशुल्क भी आयोजित करता है। वही कई जैन मंदिरों का भी निर्माण कर चुका है। उन्होंने बताया कि टायर शॉपी इंडिया तक पहुंचना कोई कठिन काम नहीं, क्योंकि यह मोबाइल व इंटरनेट दोनों से जुड़ा हुआ है और लोग इन दोनों के जरिए हम तक पहुंच सकते हैं। यहां आकर सुविधाएं भी ले सकते हैं। हमारे यहां सभी गाड़ियां जैसे छोटे से छोटे और बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज कार आदि तक के सभी प्रकार के टायर उपलब्ध है। टू व्हीलर के सभी बैंकों एवं सुपर बैंकों के टायर उपलब्ध रहते हैं। फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर गाड़ियों इंट्रो की एलाइनमेंट-बैलेंसिंग भी होती है। इसके अलावा गाड़ियों की डिटेलिंग का भी कार्य होता है। जिसमें गाड़ियों पर पीएफ फिल्म व सेरेमिक कोटिंग भी होती है। इतना ही नहीं सभी प्रकार के एसेसरीज कार्य करने के लिए 25000 स्क्वायर फीट का वर्क स्टेशन है। जहां आपकी गाड़ी बिल्कुल सुरक्षित रहती है। उन्होंने टायर शॉपी की खासियत बताते हुए कहा कि सभी विशेषताओं के अलावा एक और वह चीज है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। वह है यह पूरे भारत समेत नोएडा में सबसे पुराना ब्रांड नाम भी है। जिसे कंपनी के संस्थापक सुशील जैन यानी मैंने दोनों बेटों मोहित जैन व रोहित जैन के जुड़ने के बाद हासिल किया और विस्तार किया।

यह भी पढ़े : Cyber Crime: ईनाम पाने के लालच में फंस गए यमुना प्राधिकरण के एजीएम

अपने प्रशिक्षत और कर्मठ स्टाफ के दम पर यह कंपनी लोगों की जरूरत को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। कंपनी आज लोगों को जहां रोजगार उपलब्ध करा रही है, वहीं गौशालाओं के साथ-साथ असहायों की मदद के लिए भी आगे रहती है। टायर शॉपी की सेवाओं के ऑनलाइन माध्यम से होने से आप अपने कीमती समय की बचत कर सकते हैं। क्योंकि कंपनी यानी हम आपसे तनिक भी दूर नहीं, बस एक कॉल करो या ईमेल करो हम आपकी खिदमत में हाजिर है। हमारी खासियत है कि हम लोगों को हर प्रकार की टायर सेवा उपलब्ध कराते हैं, इसलिए आपको अगर कोई दूसरे प्रकार के टायर चाहिए तो वो भी हमारे पास हाजिर है। हमारे यहां ब्रिजस्टोन, गुडईयर, योकोहामा, अपोलो, मिसलिन आदि के हर प्रकार के टायर एवं हर प्रकार की रेंज उपलब्ध है। इस प्रकार की सेवाएं केवल टायर शाॅपी पर ही मिल सकती है। जो कि ग्राहकों की हर जरूरत को पूरा करते है।

यहां से शेयर करें