Noida। हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण सोमवार से शुरू हो गया है। सेक्टर 39 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में पहले दिन 13 हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उबैद कुरैशी ने बताया कि हज यात्रा पर जाने से पहले संक्रमण सहित कई बीमारियों से बचाव के लिए सभी यात्रियों का टीकाकरण जरूरी होता है।
यह भी पढ़े : Uttar Pradesh उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया जनरेटर BAN का विरोध
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को जनपद से जाने वाले 246 हज यात्रियों की सूची मिली है। इसमें से 13 यात्रियों को सोमवार को टीका लगाया गया। सेक्टर 39 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 37 में हज यात्रियों के टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने सभी हज यात्रियों से अपील की है कि वह टीका लगवाने आ रहे हैं तो सभी जरूरी कागजात साथ लेकर आयें।