नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में नार्को कोआॅर्डिनेशन सेंटर की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने कोडीन युक्त दवाओं की चेकिंग के लिए अभियान चलाने की बता कही।
जिलाधिकारी ने अफसरों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशा मुक्ति अभियान को तेज करते हुए सभी संबंधित विभाग स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण और बिना लाइसेंस या कोडीन युक्त दवाओं की अवैध बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने के भी आदेश दिए। इस बैठक में एसीपी पवन कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर जय सिंह, एनसीबी के नरेंद्र खारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: सर्दी में गोवंश के संरक्षण के लिए डीएम मेधा रूपम में अफसरों को दिए ये निर्देश

