Noida SIR: भारत चुनाव आयोग के निर्देश पर संचालित एसआईआर के काम को लेकर बीएलओ तनाव में बताये जा रहे है। लेकिन ऐसा नही कि केवल बीएलओ ही काम कर रहे है। बल्कि बीएलओ के साथ सेक्टरों की आरडब्लयूए भी काम कर रही है। सेक्टर 34 में धर्मेंद्र शर्मा आनी टीम के साथ काम करा रहे है। वही सेक्टर 14, 26, 27, 11, 37 39, आदि में भी एसआईआर का काम करा रहे है। इस सबके बावजूद बीएलओ काम का बहुत ज्यादा बोझ बता कर इस्तीफा तक उे रहे है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने उठाए सख्त कदम
बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र 62-दादरी में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही, उदासीनता बरतने व उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने वाले 32 बीएलओ व एक सुपरवाइजर पर लोक प्रतिनिधित्व 1950 की धारा 32 के तहत ईकोटेक ग्रेटर नोएडा थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
इसी तरह से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा 61-नोएडा ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य में लापरवाही, उदासीनता के साथ साथ उच्च अधिकारियों के निर्देशों के अवहेलना करने वाले 11 बीएलओ व छह सुपरवाइजर के खिलाफ दादरी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई।
अरावली अपार्टमेंट में एसआईआर फार्म भरने को लगा कैंप
सेक्टर-34 स्थित बी-3 अरावली अपार्टमेंट में एसआईआर फॉर्म भरने में आ रही समस्याओं को हल करने के लिए आरडब्ल्यूए की टीम ने पहल की है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि काफ़ी निवासियों को फॉर्म भरने में काफी परेशानी हो रही थी प्रतिदिन काफ़ी लोगों को फॉर्म भरने में मदद की जा रही थी लेकिन निवासियों को फॉर्म भरने की पूर्ण जानकारी ना होने के चलते सेंट्रल पार्क में मतदाता सूची पुनरीक्षण कैंप लगाया गया, जिसमें बीएलओ भी उपस्थित रहे और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और बीएलओ ने निवासियों की एसआईआर फॉर्म भरने की कई प्रक्रियाओं को पूरा कराने में सहयोग दिया ।
इस दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा महासचिव प्रदीप सिंह उपाध्यक्ष अमित रस्तोगी अविनाश कुमार अजय रस्तोगी अजय श्रीवास्तव संतराज सिंह विनोद कुमार रणधीर सिंह मुनीश बाबू सुरेश बने नागेंद्र सिंह समेत सेक्टर के काफी संख्या में निवासी मौजूद रहें ।
यह भी पढ़ें : जस्टिस सूर्यकांत बने 53वें सीजेआई, जानिए उनकी जिन्दगी का सफरनामा

