Noida Sector 142 murder case: कूड़े के ढेर पर बैग में मिली युवती की लाश, 24 घंटे बाद भी पहचान नहीं; चेहरा जलाने की कोशिश, पुलिस की टीमें जुटीं

Noida Sector 142 murder case: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के डंपिंग यार्ड में कूड़े के ढेर पर एक बैग के अंदर 22-25 साल की युवती का शव बरामद हुआ। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे और चेहरा तथा शरीर के कुछ हिस्से बुरी तरह जले हुए थे। पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या करने के बाद पहचान छिपाने के इरादे से चेहरा जलाया गया और शव को बैग में ठूंसकर कचरे में फेंक दिया गया।

घटना शनिवार (27-28 दिसंबर 2025) की बताई जा रही है। कूड़ा बीनने वालों ने संदिग्ध बैग देखा और खोलकर शव निकाला, जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

ताजा जानकारी : घटना को 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन युवती की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों से लापता महिलाओं की रिपोर्ट्स की तुलना कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कई टीमें विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुटी हुई हैं। अभी तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं गया है और न ही हत्या के कारणों का पता चल सका है।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। सभी संभावित कोणों से गहन जांच की जा रही है। शव की पहचान होते ही मामले में आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी।

यह वारदात महिलाओं की सुरक्षा पर फिर से सवाल उठा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई लापता युवती की जानकारी हो तो निकटतम थाने में सूचना दें।

यहां से शेयर करें