शहर के सबसे सुरक्षित और वीवीआईपी इलाकों में शुमार सेक्टर 14ए के गेट पर आज बदमाशों ने एक व्यक्ति से 10000 रूपये नगद व मोबाइल फोन लूट लिया। इससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है क्योंकि यहां प्राधिकरण की सीईओ से लेकर पुलिस के कई बड़े अफसर रहते हैं। जब यहां की सुरक्षा व्यवस्था ऐसी है तो दूसरे इलाकों का क्या हाल होगा, फिलहाल पुलिस ने पीड़ित से शिकायत लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना फेज-1 प्रभारी बिरेशपाल गिरी का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है और आपसी झगड़ा हो सकता है।ं यहां से चंद कदमों की दूरी पर नोएडा के एडिशनल डीसीपी का दफ्तर है जहां लगभग 24 घंटे पुलिस मौजूद रहती है और जैसे ही दिल्ली से नोएडा में प्रवेश किया जाता है तो पुलिस बड़े-बड़े बैरियर लगाकर चेकिंग करती हुई भी दिखाई देती है।
इस मामले में तत्काल बयान जारी करते हुए DCP नोएडा हरिश्चंद्र ने कहा कि जिन लोगों के बीच झगड़ा हुआ था उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है और लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हो चुका है