Noida: नोएडा के सेक्टर 105 के सामने खाली भूखंड में लगातार की कूड़ा डंप किया जा रहा है। जिसकी वजह से सेक्टर 105 में रहने वाले लोगों का दम घुटने लगा है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से भी शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
बताया जा रहा है कि सेक्टर 105 ए ब्लॉक एचआईजी अपार्टमेंट के सामने जमीन खाली पड़ी है। जहाँ पर लगातार कूड़ा डंप किया जा रहा है। कूड़े की बदबू इतनी है कि यहाँ प्रदूषण में पहले से ही लोग साँस नहीं ले पा रहे थे अब साँस लेना और ज्यादा मुश्किल हो गया है। यदि यही हाल रहा तो लोग यहाँ से पलायन को मजबूर होंगे। हालाँकि स्थानीय लोगों का कहना है लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर उन्होने फ्लैट खरीदे हैं। बावजूद इसके उन्हें घुट घुटकर जीना पड़ रहा है यदि प्राधिकरण ने समय रहते कदम नहीं उठाया तो प्राधिकरण के खलिाफ भी मोर्चा खोला जाएगा। इस संबंध में प्राधिकरण अफसरों का कहना है कि पता लगाकर जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।