Traffic Rules तोड़ने से बाज नही आ रहे नोएडावासी
Traffic Rules: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ साथ नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के मुताबिक सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत लगातार नागरिकों व छात्रध्छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़े:Noida Authority: मैडम सेक्टरों में कुत्तो का आतंक है, प्लीज बचा लो
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निदेर्शानुसार डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लगातार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नागरिकों व छात्रध्छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अनुपालन में माह के अंतर्गत सोमवार को यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा वाहन चालको एवं विभिन्न स्कूल के बच्चों एवं स्टाफ व पैदल व्यक्तियों आदि को यातायात नियमों का पालन करने तथा वाहनों चालकों को इंश्योरेंस व ड्राइवर लाइसेंस अपडेट करने हेतु गोष्टी, कार्यशाला इत्यादि के माध्यम से जागरूक किया गया।
यह भी पढ़े:Hapur: कान खोल कर सुन ले दूल्हे राजा… करिश्मा मेरी है
Traffic Rules: सड़क सुरक्षा माह के दौरान अभी तक लगभग 17195 छात्र-छात्राएं, वाहन चालक, व्यक्तियों आदि को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।यातायात पुलिस द्वारा प्रवर्तन अभियान के दौरान विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 5 जनवरी से अब तक कुल 37221 ई-चालान की कार्रवाई की गई।