Noida News: नोएडा में स्पेशल इंटेंसिव रिव्यु यानी SIR का काम हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि BLO घर घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और है। बीएलओ सभी सेक्टरों में RWA दफ्तर में जाकर बैठ जाते हैं। उसके बाद आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों के ही माध्यम से लोगों को यहाँ बुलाने का काम कर रहे हैं। हालांकि बीएलओ कुछ स्थानों पर घर घर भी जा रहे है। ऐसा नहीं कि बीएलओ ही दौड़ रहे हैं बल्कि बीएलओ से ज्यादा नागरिक दौड़ रहे हैं और परेशान भी हैं। क्योंकि समझ तो आ रहा है लेकिन फिर भी तसल्ली नहीं हो पा रही है। अधिकतर लोगों ने फॉर्म भर दिए और आरडब्ल्यूए दफ्तर जाकर बीएलओ को दे दिये है। जो सिस्टम बनाया गया वो सब उल्ट-पुल्ट हो रह है।
दरअसल एसआईआर के फार्म आरडब्ल्यूए के माध्यम से बीएलओ ने घर घर तक पहुंचा है लेकिन अब कहा जा रहा है फार्म को भरकर दे दीजिए यह घरों से नहीं लिए जा रहे हैं बल्कि आरडब्ल्यूए दफ्तर में ही बैठकर बीएलओ लोगों को बुला रहे हैं। जबकि बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है कि वो घर घर जाकर फॉर्म भरवाए और उन्हें फॉर्म लेने की रिसीविंग भी दे। लोगो में उपोहा की स्थित बनी है। फिलहाल काम जारी है और 4 दिसंबर तक फार्म भरकर देने की तिथि है।

