नोएडा पुलिस की तत्परताः पत्नी पर था शक और कर दी इस व्यक्ति की हत्या, जानें पूरा मामला

Noida Crime । नोएडा पुलिस की तत्परताः थाना सेक्टर 39 पुलिस ने 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या का खुलासा किया है, पुलिस ने गोपनीय सूचना, लोकल इंटेलीजेंस के आधार पर कार्य करते हुए महिला सहित तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर मात्र 8 घंटे में हत्या का खुलासा किया।
डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र (DCP Noida Harish chandra) ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोमवार को सेक्टर 40 में एक55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर हत्यारे मकान का ताला बंद कर फरार हो गए थे। गोपनीय सूचना तथा सवेर्लेंस की मदद से एसीपी रजनीश वर्मा और थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार की टीम ने भरत चौहान पुत्र नाथूराम निवासी खोड़ा कॉलोनी दीपक विहार, तथा उसकी पत्नी सीमा देवी और राजा तिवारी पुत्र प्रकाश तिवारी निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया। शशि शर्मा 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या पत्नी पर शक के चलते की गई थी।  पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया चाकू तथा मृतक के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

 

यह भी पढ़े : Star Batsman : मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने रन और शतक बनाऊंगा: विराट कोहली

यहां से शेयर करें