54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में फिल्म ‘कांतारा’ बिखेरेगी जलवा
1 min read

54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में फिल्म ‘कांतारा’ बिखेरेगी जलवा

54th India International Film Festival ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ को रिलीज़ हुए भले ही कुछ समय बीत चुका हो लेकिन ये फिल्म अब भी हर तरफ छाई है। फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में है, जबकि यह फिल्म साल की ब्लॉकबस्टर बन गई।

54th India International Film Festival

इस फिल्म को दुनियाभर के लोगों से प्यार और सराहना मिली। अब फिल्म ‘कांतारा’ का 54वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के प्रतिष्ठित भारतीय पैनोरमा में आधिकारिक चयन किया गया। यानी अब, कांतारा का दिव्य जादुई अनुभव एक बार फिर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की स्क्रीनिंग में देखने की उम्मीद है। होम्बले फिल्म्स की कांतारा को 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के इंडियन पैनोरमा के लिए चुना गया है, जो 20 से 28 नवंबर 2023 तक गोवा में आयोजित किया जाएगा।

54th India International Film Festival

दरअसल, ये फिल्म 2022 में रिलीज़ हुई थी, लेकिन बावजूद इसके फिल्म के एक अलग ही दीवानापन लोगों में है, जो इस नवरात्र सीज़न भी नजर आया जब कोलकाता में कांतारा थीम वाले दुर्गा पंडाल और आइडल देखे गए।

यह भी पढ़ें:- America Firing: अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोगों की मौत

54th India International Film Festival

यहां से शेयर करें