Noida Police:गुलेल से कारों का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

Noida Police। शहर में सड़क के किनारे खड़ी कारों का शीशा तोड़ कर लैपटॉप, बैग के साथ अन्य सामान को चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को सेक्टर 113 पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी के लैपटॉप के साथ अन्य सामान को बरामद किया।   एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी (ADCP Noida Shakti Awasthi) ने बताया कि सड़क के किनारे खड़ी कारों के शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी करने के पिछले दिनों कई मामले सामने आए। इसके खुलासे के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया था। टीम ने गुरुवार को गिरोह में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान दिल्ली निवासी पप्पू यादव और बिट्टू कुमार के रूप में हुई।

यह भी पढ़े : Foot Over Bridge:लंबे इंतजार के बाद ग्रेटर नोएडा में फुटओवर ब्रिज बनाने का रास्ता साफ

ADCP Noida Shakti Awasthi ने बताया कि दोनों आरोपी एक बाइक पर आते थे। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी कारों में लोहे की गोली गुलेल से मारकर उसका शीशा तोड़ देते थे। इसके बाद कार में रखे कीमती सामान चोरी करके फरार हो जाते थे। इनके पास से पुलिस ने चोरी के 21 लैपटॉप, तीन चार्जर, दो गुलेल, नौ लोहे की गोलियां और एक बाइक बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पिछले चार महीने से चोरी करके की बात को स्वीकार किया । आरोपी चोरी के लैपटॉप को दुकानों पर ले जाकर बेच देते थे। पुलिस की टीमें आरोपियों के साथ शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी कर रही है। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए हमेशा सूनसान वाले स्थानों में खड़ी कारों को निशाना बनाते थे। खासकर उन जगहों पर ज्यादा वारदात को अंजाम देते थे जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। जिससे इनकी फोटो कैमरे में कैद ना हो।

यह भी पढ़े : Greater Noida:चौकी इंचार्ज फिर कोतवाल और अब एसीपी-डीसीपी से छेड़छाड़ की शिकायत, युवती को क्या मिलेगा इंसाफ

चोरी की  घटनाओं का खुलासा
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ में आए दोनों आरोपियों ने सेक्टर-113, सेक्टर-58 और सेक्टर-49 में करीब 11 घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसको आरोपियों पूछताछ में स्वीकार भी किया है। पुलिस को इन जगहों से लोगों के चोरी हुए लैपटॉप के साथ ही अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। आरोपियों ने सबसे ज्यादा चोरी की वारदात सेक्टर 113 क्षेत्र में अंजाम दिया था।

यहां से शेयर करें