Noida Police Transfer: सेंट्रल नोएडा के नौ चौकी प्रभारी इधर से उधर

Noida Police Transfer: । पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सेंट्रल नोएडा के नौ चौकी प्रभारी को इधर से उधर किया गया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि उप निरीक्षक कपिल कुमार को थाना फेज 2 से चौकी प्रभारी सेक्टर 110, उप निरीक्षक प्रीति पवार को चौकी सेक्टर 110 से थाना फेज दो, उप निरीक्षक आस्था चौधरी को सी ब्लॉक थाना सेक्टर 63 से प्रभारी चौकी कचेहरी फेस2, उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह प्रभारी चौकी कचहेरी थाना फेस 2, उप निरीक्षक लोकेंद्र सिंह को थाना बिसरख से प्रभारी चौकी औद्योगिक थाना सूरजपुर, राजेंद्र कुमार थाना बिसरख से प्रभारी चौकी सी ब्लॉक सेक्टर 63, उप निरीक्षक विपिन कुमार प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र सूरजपुर से प्रभारी चौकी छजारसी, उप निरीक्षक देशपाल प्रभारी चौकी छजारसी से थाना सेक्टर 63, उप निरीक्षक सोविदर यादव थाना बिसरख से चौकी प्रभारी सेक्टर 144 थाना सेक्टर 142 पर तैनाती दी गई है।

 

यह भी पढ़े : हिंडन को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए करें प्रयास

यहां से शेयर करें