Noida Police: यूपी के नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस ने किराये के शूटर अरेंज कराने वालें को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा है। डीसीपी नोएडा ने बताया कि सेक्टर 43 नोएडा पर चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड में 25000 रू के ईनामी शूटर अवैध शस्त्र के साथ नवीन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी विजय विहार फेस-2 सेक्टर-4 थाना विजय विहार दिल्ली को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
पकड़ा गया नवीन पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। उसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर 2 जिन्दा कारतूस 1 खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद बाइक स्पलेन्डर बरामद हुए । बता दें कि अभियुक्त थाना सेक्टर 39 नोएडा पर दिनांक 19.01.24 को सेक्टर 104 में हुए क्रू मेम्बर सूरजमान की हत्या में वाछित अपराधी था। अभियुक्त कपिल मान गैंग का मुख्य शूटर है, अभियुक्त ने आरोपी कपिल के साथ मिलकर दिल्ली में बिल्डर की हत्या को अंजाम दिया था। अभियुक्त नवीन उपरोक्त द्वारा सेक्टर 104 की घटना में कपिल को रैकी कर सूचना दी गयी थी तथा शूटर उपलब्ध कराये गये थे। अन्य कई गैंग का भी अभियुक्त सक्रिय सदस्य है। जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा विस्तृत जानकारी की जा रही है।