एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस ने सेक्टर-135 स्थित राजमहल फार्म हाउस में बड़े पैमाने पर चल रहे जुआ के धंधे का खुलासा किया है। छापेमारी में पुलिस ने फार्म हाउस के मैनेजर समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से कैसिनो टेबल, चार तास की गड्डी, 2040 टोकन क्वाइन, दो डिलर बटर, 30 हजार की नकदी और 14 मोबाइल किया है।
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि एक्सप्रेसवे थाना पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर ने सेक्टर-135 राजमहल फार्म हाउस में अवैध रूप से कैसिनो का संचालन की जानकारी मिली। पुलिस ने योजना बनाकर फार्म हाउस पर छापेमारी की। जहां पुलिस को दर्जनभर से अधिक लोग जुआ खेलते पाए गए। पुलिस ने बताया कि फार्म हाउस का लंबे समय से पुणे निवासी कुशाल केशवानी संचालन कर रहा था। कुशाल ही फार्म हाउस में जुआ खेलने और खिलाने का कार्य करता था। कई राज्यों से सट्टेबाज आकर रुपए की हार जीत लगाकर जुआ खेलते थे। फार्म हाउस से कैसिनो टेबल समेत जुआ में प्रयोग आने वाली सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने मौके से फार्म हाउस मैनेजर कुशाल के अलावा मुकुल निवासी ग्रेनो वेस्ट, जितेंद्र निवासी गुरुग्राम, विपिन निवासी सेक्टर-56, मनु कुकनत निवासी आगरा, सुनील निवासी गुरुग्राम व संदीप निवासी सेक्टर-113 नोएडा, किरनपाल निवासी दनकौर, मोनू निवासी बुलंदशहर, गोविंद शर्मा निवासी सुपरटैक सोसाइटी बिसरख, परशुराम निवासी गुरुग्राम, ओमकार निवासी अमन विहार बाहरी दिल्ली और सुनील निवासी जीवन पार्क समयपुर उत्तरी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है। रविवार की शाम इन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भी भेज दिया गया।
आॅनलाइन जुआ लगाते थे आरोपी
पुलिस ने मुताबिक आरोपी नकदी से ज्यादा आॅनलाइन सट्टा लगाते थे, इससे रुपए का ट्रांजेक्शन सीधे उनके खातों में होता था। आरोपी संचालक ने बताया कि लोगों को अवैध कैसिनो की जानकारी भी वह गोपनीय व आॅनलाइन तरीके से ही देता था। वह पुणे का रहने वाला है। फार्म हाउस की देखरेख के लिए वहीं पर ही रहता था। कई पकड़े गए आरोपी में कई पहली बार ही फार्म पर जुआ खेलने के लिए पहुंचे थे।