Noida Police: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले पुलिस गिरफ्त में
1 min read

Noida Police: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले पुलिस गिरफ्त में

Noida Police: ठगी के अलग अलग तरीके रोज सामने आते हैं। ठगी का ऐसा मामला सामने आया है यदि आप सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे। दरअसल कंपनी बनाकर यह गिरोह दूरदराज के इलाकों में रहने वाले बेरोजगारों को टारगेट बनाता था। ये गिरोह विदेश भेजने के नाम पर उनसे लाखों की वसूली करता है। ऐसा ही मामला थाना फेस 1 पुलिस ने पड़ा है। यह गिरोह सेक्टर 3 में एक ऑफिस किराए पर लेकर इस गोरख धंधे को संचालित कर रहा था।

यह भी पढ़े : Noida:डूब क्षेत्र में गोवंश को बचाने के लिए प्राधिकरण ने अपनाया ये फार्मूला

डीसीपी नोएडा हरिश चंदर ने बताया कि बिहार के रहने वाले दो युवकों को इस गिरोह ने ठगा है। पहले दोनों को विदेश भेजने के लिए रूपये लिए उसके बाद वीजा दे दिया। दोनों युवकों ने अपने वीजा की जांच कराई दो पता चला कि ये फर्जी है। पुलिस जांच में पता चला है कि इस गिरोह ने ज्यादातर ठगी के मामले बिहार में किए हैं। उसके बाद यह नोएडा आ गए। नोएडा में केवल दो ही मामले जिसे इन्होंने पैसा लिया था और भेजने में भी सफल नहीं हो पाए। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही की ठगी का शिकार होने वाले युवकों ने बताया कि आरोपियों ने विदेश भेजने के लिए उनको बुलाया था, लेकिन जब उन्होंने जांच पड़ताल कराई तो पता चला कि वीजा फर्जी है। सेक्टर 3 उनके दफ्तर से पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद करीब 60000 के कब्जे से बरामद की है। दोनों युवको ंको जेल भेज दिया है।

यहां से शेयर करें