Noida: ठगी के मामले आपने बहुत सुने होंगे लेकिन ठग क्या-क्या कर सकते हैं इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। भारत से बैठकर अमेरिका वालों को ठगना भी एक बहुत बड़ी कला है। ऐसे ही एक गिरोह का नोएडा थाना फेस 1 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस मास्टरमाइंड को तो गिरफ्तार नहीं कर पाई लेकिन 10000-10000 की नौकरी करने वाले 84 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस इसे अपना बहुत बड़ा गुडवर्क बता रही है। गुडवर्क है भी लेकिन जब मास्टरमाइंड भी पकड़े जाते। डीपीसी नोएडा हरिश चदर ने बताया कि ऑनलाइन फर्जी कॉल सेंटर की चेकिंग के दौरान ए-18 सेक्टर 6 में छापेमारी की गई। इस दौरान पाया गया कि यह कॉल सेंटर पूरी तरह फर्जी है।
यह भी पढ़े: Chandrayaan-3 सोनिया गांधी ने इसरो प्रमुख को लिखा पत्र, सफल लैंडिग पर दी बधाई
अमेरिका में लोगों को फोन करके उनका यूआईडी नंबर कंप्रोमाइज या लींक होने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए वसूलते थे। पुलिस ने कुल 84 युवकों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 20 लख रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने 13 मोबाइल फोन 42 प्रिंटर 150 कंप्यूटर एक क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है।
DCP हरिश चदर ने बताया कि एक ही रात में यह गिरोह करीब 30 लख रुपए लोगों से ठगता था। जांच पड़ताल की जा रही है आखिर किस तरह से यह ठगी के पूरे गोरखधंधे को अंजाम देता थे। पकड़े गए युवक युवतियां नार्थ ईस्ट के रहेने वाले है। इन युवक युवतियों का अग्रेली बोलने का स्टाइल भी अग्रेजों की तरह होता है। इसलिए इन सबको नौकरी पर रखा जाता है। इस पूरे खुलासे में एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी और एसीपी सुशील कुमार व थाने के कई सब इंस्पेक्टरों ने अहम भूमिका निभाई।