Noida Police Busted Fraud At ATM, News In Hindi: नोएडा पुलिस ने ऐसा खुलासा किया है जिससे सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे। ये गिरोह अलग अलग एटीएम में फायबर की प्लेट लगाकर आपके रुपये अटकाता था फिर मौका मिलते ही उसे चाबी से खोलकर रुपये निकाल लेते थे। अब तक इस गिरोह ने करीब 12 घटनाए की है। थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के अर्तगत ये गिरोह वाजीदपुर में बने एसबीआई के एटीएम से रुपये निकालने की फिराक मेें थे तभी पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।
डीसीपी ने बताया पूरा तरीका कैसे लगाते थे लोगों को चूना
नोएडा डीसीपी यमुना प्रसाद से बताया कि यह गिरोह अलग अलग बैंको के ऐसे एटीएम चिन्हित करता था जो शहर से दूर हो और वहाँ ज्यादा लोग आते जाते नही हो। उसके अलावा गार्ड भी एटीएम पर ना बैठा हो। ये सब देखने के बाद ये गिरोह एटीएम की मशीन में फाइबर प्लेट लगाता था। उसके बाद जब भी कोई व्यक्ति पैसा निकालने आता था तो उसके खाते से रुपये तो कट जाते थे लेकिन पैसा मशीन में अटक जाता था। काफी देर जद्दोजहद के बाद रुपये निकालने वाला व्यक्ति ऐसे ही छोड़ कर चला जाता था। तो ये मौका पाकर एटीएम की मशीन की मास्टर चाबी लगाकर रुपये निकाल लेते थे। 22 जुलाई को इस गिरोह ने सेक्टर 130 वाजिदपुर में इसी तरह रुपए निकालने की कोशिश करें। जिस पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों के नाम बीनस डंग, रोहित डंग और वैभव बत्रा बताया है।
नए प्रकार का फ्राॅड
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि ये बिल्कुल नए प्राकर का फ्राॅड चला है। आसानी से लोगों के दिमाग में ये बात नही जाती कि एटीएम मशीन में फाइबर प्लेट लगाकर रुपये अटकाएं जा सकते है। उसके बाद रुपये उनके जाने के बाद निकाले जा सकते है।
बचनप की दोस्ती और अब उतरे क्राइम की दुनिया में
एसीपी तृतीय ट्विंकल जैन ने बताया कि इसमें रोहित और बीनस बचपन के दोस्त है और दोनों ने एक साथ क्राइम की दुनिया में कदम रखा है। वैभव बत्रा इस गिरोह का मास्टरमाइंड है, जो पहले खुर्जा से पॉटरी का काम करता था। अलग अलग स्थानों पर लाकर वो पॉटरी बेचता था लेकिन उसने जब इंस्टाग्राम की एक रील पर देखा की एटीएम मशीन से इस तरह से रुपए निकाले जा सकते हैं तो उसने दूसरे लोगों को बेवकूफ बना कर रुपये निकालना शुरू कर दिया। अब तक सबसे अधिक रुपये उन्होंने 40 हजार निकले हैं। इंस्टाग्राम से ही रील देख कर इन्हें आइडिया कि इस तरह से आसानी से पैसा बनाया जा सकता है।

