कार में लिफ्ट देकर सवारियों से करते थे लूटपाट, पुलिस ने गोली से किया इलाज

Noida Police Encounter । सेक्टर-42 में गुरुवार दोपहर पुलिस की लोगों को कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी भाग गया। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह और एसीपी प्रवीण कुमार पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी सूचना मिली कि कुछ बदमाश सेक्टर-49 की तरफ से सेक्टर-37 की तरफ कार से आने वाले हैं। ये बदमाश लोगों को लिफ्ट देकर नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले गिरोह के हैं। इस पर पुलिस टीम ने आरक्यूब मोनाड मॉल के निकट बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद सेक्टर-49 की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम पे उसको रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक यूटर्न लेकर सेक्टर-45 की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम के पीछा करने पर उसने कार को सेक्टर-42 के जंगल की तरफ मोड़ दिया। खुद को घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और कार छोड़कर झाड़ियों की तरफ पैदल भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान जिला एटा के गांव सभापुर निवासी शिव कुमार उर्फ चिंटू उर्फ शिवम कुमार के रूप में हुई। उसका साथी भाग गया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, एक कारतूस, कार, 15 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। बरामद मोबाइल को 22 फरवरी को एक व्यक्ति को लिफ्ट देने के बाद नशीला पदार्थ खिलाकर लूटा गया था। इसके संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज है। जांच में पुलिस को पता चला कि बदमाश के खिलाफ जिला इटावा में हत्या करने, साक्ष्य मिटाने और गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं।

यहां से शेयर करें