Noida News: पति-पत्नी के मामले को सुलझाने में पुलिस निभा रही है अहम भूमिका
1 min read

Noida News: पति-पत्नी के मामले को सुलझाने में पुलिस निभा रही है अहम भूमिका

Noida News: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन एवं डीसीपी महिला सुरक्षा रवि शंकर निम व एडीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव के नेतृत्व में लगातार पति पत्नी से सम्बन्धित विवाद को मीडिएशन के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में आवेदिका  द्वारा एक प्रार्थना पत्र अपने पति संदीप शर्मा (काल्पनिक नाम) निवासी गौतम बुद्ध नगर के विरुद्ध व अन्य ससुराली जनों के विरुद्ध अतिरिक्त दहेज की मांग करना ,मारपीट करना, जान से मारने की कोशिश करना आदि आरोपो के संबंध में 13 मई को दिया गया था ।

यह भी पढ़े : Lok Sabha Elections: मुस्‍ल‍िम समाज से नाराज हुईं मायावती, UP में करारी हार

 

जिस पर एफडीआरसी 108 को मध्यस्थता हेतु निर्देशित किया गया था।  सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती सौम्या सिंह व ओएसडी श्रीमती कुसुम सागर के दिशा निर्देशन में एफडीआरसी 108 में उपस्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेशनल काउंसलर्स की टीम द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी वार्ता की गई व दोनों को सुना व समझाया गया। दोनों पक्षों का छोटी-छोटी बातों को लेकर आपसी विवाद था ,जिसमें दोनों पक्षों का काउंसलिंग के उपरांत आपसी सहमति से साथ-साथ रहने का समझौता हो गया है।

यहां से शेयर करें