नोएडा । ग्रेटर नोएडा के देवला गांव में दो दिन पहले गायब हुई दो साल की बच्ची का शव पड़ोसी के कमरे में बैग से मिला है। कमरे से बदबू आने पर पीड़ित स्वजन को शक हुआ। पड़ोसी के कमरे का ताला तोड़कर देखा तो बैग से दुर्गंध उठ रही थी। खोलकर देखा तो बैग में बच्ची का शव रखा हुआ था। बच्ची का शव मिलने के बाद पीड़ित स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी हत्या की वजह साफ नहीं हुई है।
यह भी पढ़े: सस्ती जमीन दिखाकर बेच रहे डूब क्षेत्र, डीएम का चलेगा डंडा
मूलरूप से चंदौली के रहने वाले दंपत्ति ग्रेटर नोएडा के देवला गांव में अपनी दो साल की बेटी और 7 महीने के बेटे के साथ किराये पर कमरा लेकर रहते हैं। पीड़ित पिता एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। 7 अप्रैल को बच्ची का पिता ड्यूटी गए थे और मां दोनों बच्चों को घर पर छोड़ कर बाजार सामान खरीदने गई थी। उसी दौरान बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। बाजार से लौटने पर बच्ची की मां ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। सूचना मिलने पर पीड़ित पिता भी घर आ गए। सूचना पुलिस (Noida Police) को दी गई। पुलिस ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। रविवार सुबह मूलरूप से बलिया के रहने वाला राघवेंद्र कमरे से बदबू आने लगी। पड़ोसियों ने बच्ची के अंदर होने की आशंका जताते हुए कमरे पर लटका ताला तोड़कर देखा तो सभी दंग रह गए। पीड़ित स्वजन का आरोप है कि पड़ोसी सुबह तक बच्ची को तलाश करने में उनकी मदद कर रहा था। जैसे ही कमरे से बदबू आने की बात शुरू हुई आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित को पकड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।