Noida Police:वाइट एंड ब्लैक मनी करने के चक्कर में फंसे कथित पत्रकार और वकील
Noida Police:लोगों का आयकर बचाने व वाइट और ब्लैक मनी कराने के चक्कर में पत्रकार और वकील को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुल 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं। जिसमें एक व्यक्ति खुद को हरियाणा का पत्रकार बताता है। इनके कब्जे से पुलिस ने 10 लाख नगद बरामद किए हैं। थाना प्रभारी अजय चाहर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बोटैनिकल गार्डन ऑटो स्टैंड के पास जालसाजी करने वाले हैं। इसी दौरान चेकिंग अभियान शुरू किया गया। जब पुलिस चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक एसेंट गाड़ी रोक कर तलाशी ली गई। तो उसके अंदर 10 लाख नगद, कई फर्जी आधार कार्ड आदि सामान रखा हुआ था।
यह भी पढ़े : इस आईपीएस अफसर के कंधों पर है गौतम बुध नगर में निकाय चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के नाम राजीव शर्मा पुत्र सोमदत्त शर्मा, संदीप राणा पुत्र राज सिंह राणा, विशाल कुमार अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार और विजय गुप्ता पुत्र रवि शंकर गुप्ता बताए हैं। पुलिस का कहना है कि राजीव शर्मा खुद को पत्रकार बताता है जबकि इनमें दो अन्य खुद को वकील बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने 10 लाख रुपए, 28 आधार कार्ड, 5 मोबाइल फोन और एसेंट गाड़ी बरामद की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह चारों हवाला के पैसे का अवैध रूप से काम करते हैं। यह लेनदेन देश एवं देश से बाहर अन्य देशों में एक कंपनी बालाजी इंजीनियर एंड कंस्ट्रक्शन बीकानेर राजस्थान के पीएनबी खाते से किया जाता है। काले धन को इधर-उधर ट्रांसफर का सफेद बदल जाता है। इस सब की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर पुलिस ने सतर्कता से काम किया और गिरफ्तारी कर ली गई।