Noida: पत्रकार से सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट, लुटेरे दबोचे

Noida: एक कहावत है कि पत्रकार समाज का आइना है। होते भी है, लेकिन वे समाज में सतर्क रहे तो बुराईयों पर भी काबू पाया जा सकता है। समय से सूचनाओं का आदान प्रदान हो तो अपराधियों पर पुलिस तुरंत लगाम लगा सकती है। आज ऐसा ही मामला देखने को मिला। वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार ने लूट की वारदात होने पर रोते हुए महिला का वीडियो वायरल किया। इसे देखकर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।

यह भी पढ़े : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला, 4 राउंड फायरिंग

दरअसल, सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में एक महिला का मोबाइल लुटेरों द्वारा लूट लिया गया है, महिला अपने बेटे के साथ जा रही थी। महिला ने मोबाइल लुटेरों का बहादुरी से पीछा किया जिसमें संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह गिर गई, जिस कारण महिला को कुछ चोट आई है। इस सूचना पर सेक्टर-24 थाना की पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके त्वरित सघन चेकिंग की गई जिसमें ईएसआईसी अस्पताल के पास से दो संदिग्ध लुटेरे कुलदीप पुत्र सर्वेन्द्र उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सरसई नावर, जिला इटावा वर्तमान पता ओमप्रकाश का मकान, सेक्टर-22, ग्राम चैडा और सूरज पुत्र लाल बहादुर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चैडा पकड़े गए है। बदमाशों की पहचान पीड़ित महिला के बेटे द्वारा की गई है। लुटेरों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद हो गया है। पुलिस इन से पूछताछ कर रही है कि अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।

यहां से शेयर करें