Noida Police । थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-11 हरी दर्शन चौकी क्षेत्र के मदर डेयरी के पास बैरियर लगाकर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी सेक्टर-56 की तरफ टी पॉइंट से एक बाइक सवार को आते हुए रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक लेकर भागने लगा।
पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो डिवाइडर से टकराकर गिर गया और उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो पैर में गोली लगने से घायल हो गया पुलिस ने उसके पास से लूट की घटनाओं में प्रयोग की जा रही चोरी की बाइक, एक तमंचा, कारतूस खोखा कारतूस तथा लूट हुए पांच मोबाइल फोन और 8500 बरामद किए हैं।
एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर-24 के थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ल पुलिस टीम के साथ सेक्टर-11 हरी दर्शन चौकी के पास बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी सेक्टर-56 टी पॉइंट की तरफ से आते हुए एक बाइक को रोकने का प्रयास किया तो, बाइक सवार बाइक लेकर भागने लगा ।पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो वह बाइक से गिर गया, और उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। डीसीपी ने घायल बदमाश की पहचान मोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र अवतार सिंह निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली के रूप में की है। उस पर दिल्ली में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसके पास से लूट की घटनाओं में प्रयोग की जा रही एक बाइक, तमंचा कारतूस, खोखा कारतूस एवं लुटे हुए पांच मोबाइल फोन, 85 सौ रुपए बरामद किए हैं।
यह भी पढ़े : अच्छी खबर: योगी के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों का हुआ कायाकल्प: श्रीचंद