Noida Police: महिलाओं को सुरक्षा के प्रति आत्मनिर्भर बना रही नोएडा पुलिस

नोएडा में लगातार पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करने की ओर कदम बढ़ा रही है। उसमें एक कदम यह भी है कि सभी महिलाओं को सुरक्षा के प्रति आत्मनिर्भर

Noida Police: Hindi News: नोएडा में लगातार पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करने की ओर कदम बढ़ा रही है। उसमें एक कदम यह भी है कि सभी महिलाओं को सुरक्षा के प्रति आत्मनिर्भर बनाया जाए। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह अपने सभी अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए हुए है कि महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए। इसी क्रम में महिला सुरक्षा टीम द्वारा अलग अलग गांव, सोसायटियों, लेबर कॉलोनियों, बाजारों, कार्यस्थलों में महिलाओं एवं बच्चियों को एकत्र करते हुए उनसे वार्ता की गई व सभी को महिला सशक्तिकरण अभियान, उनके प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे मिशन शक्ति, शुभ मंगल योजना, साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। उपस्थित सभी महिलाओंध्बच्चियों को महिला सुरक्षा टीम द्वारा मिशन शक्ति पंपलेट वितरित किए गए एवं महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930, आपातकालीन सेवा-112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर-181 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
अपराध को चुपचाप बर्दाश्त न करें
पुलिस की महिला सुरक्षा टीम द्वारा महिलाओं को समझाया गया कि वह किसी भी प्रकार के अपराध को चुपचाप बर्दाश्त न करे व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत बताये गये हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करे जिससे अविलम्ब सहायता प्रदान की जा सके।

यहां से शेयर करें