Noida Police: ये वो युवक है जो अमेरिका के नागरिकों से करते थे ठगी

Noida Police: नोएडा थाना फेस 1 पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अमेरिका के नागरिको से ठगी करते थे। एसीपी अरविंद कुमार ने बताया किइलेक्ट्रोनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेन्स व गोपनीय सूचना के आधार पर विदेशी नागरिको से IP TV जिसमें 8000 चैनल होना बताकर ठगी करने वाले 07 अभियुक्तों 1. आशीष शर्मा पुत्र देवेन्द्र शर्मा 2. प्रखर मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा 3. वारेपन सचिन सिंह पुत्र बारेपम सदर सिंह 4. गौरव पुत्र दिनेश सिंह 5. विनेश पाल पुत्र लाहरी पाल 6. स्वाती पुत्री राजीव 7. सुरमला पुत्री इबोचा डी- 29 सै0 3 नोएडा से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े : उद्यान विभाग कृषक उत्पादक संगठन के लिए एक्टिव होकर कार्य करें,डीएम 

 

कब्जे से 09 डेस्कटॉप, 09 की-बोर्ड, 09 माउस, 09 सीपीयू, 09 हैडफोन, एक लेपटॉप एचपी कम्पनी, एक वाइ फाई राउटर बरामद। ये लोग स्काइप सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए USA मे इन्टरनेट से कालिंग के माध्यम से कालिंग करते है तथा कालिंग करके बताते है कि हमारी कम्पनी IP TV है जिसमे 8000/- चैनल है USA के लोकल व इण्डियन चैनल उपलब्ध है जोकि 150 से 200 डालर के प्रति वार्षिक के आफर पर दिये जा रहे है और हमारी कम्पनी 3 से 5 आईडी व पासवर्ड देती है । इनको चलाने के लिए टीवी/फोन/टैब पर एन्ड्रोइड के लिए VUIP APP डाउनलोड कराते है व एप्पल के लिए IP TV SMATRERS APP डाउनलोड कराया जाता है तथा उन्हे धोखा देकर उनसे PAYMENT GETWAY (PAYPAL, STRIP, ZELLE) से अपने कोटक महिन्द्रा बैक के खाता संख्या 2245679102 व अन्य खाते मे 150 से 200 डालर डलवा लिये जाते है परन्तु उन्हे कोई सर्विस नही दी जाती है। ये सभी लोग मिलकर इसी फ्रोड के काम से पैसे कमाकर अपना जीवन यापन करते है तथा अपना खाना खर्चा व शौक पूरे करते है।

यहां से शेयर करें