Noida: गांव अगाहपुर में बारात चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग तापमान कर बच्चे की जान लेने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया सेल ने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये हर्ष फायरिंग के दौरान हुयी घटना से सम्बन्धित अभियुक्त दीपांशू पुत्र सतीश को सेक्टर 47 के पीछे की सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की गयी है।
ऐसे हुआ था हादसा
अभियुक्त दीपांशू द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ दिनांक 16.02.25 की रात्रि को ग्राम अगाहपुर मे अपने दोस्त रोहन की शादी मे कई राउंड पिस्टल से हर्ष फायर किये थे। हर्ष फायरिंग करते समय छत पर खडे एक व्यक्ति की गोद मे लिये छोटे बच्चे को गोली लग गयी थी जिसकी मृत्यु हो गयी थी।