Noida: जिले में 14 केंद्रों पर होगी PCS Pre Exame
Noida। जिले में 14 मई को होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की PCS Pre Exame की तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। जिले में 14 केंद्रों पर दो पालियों को परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में पांच हजार से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि आयोग ने परीक्षा आयोजित करने के लिए केंद्रों की सूची मांगी थी।
यह भी पढ़े : G-20 summit: Noida CEO ने छुट्टी के दिन सिविल एवं उद्यान विभाग के अफसरों के कसे पेच
विभाग ने सीसीटीवी समेत अन्य व्यवस्थाओं से दुरुस्त स्कूलों का डाटा भेजा था, आयोग ने 14 स्कूलों को चिह्नित किया है। परीक्षा कड़ी सुरक्षा में हो इसके लिए स्टेटिक, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट केंद्रों पर व्यवस्था संभालेंगे। परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी हो गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 और सहायक वन रक्षक एसीएफओ क्षेत्रीय वनाधिकारी आरएफओ 14 मई को जिले में करा रहा है। आयोग ने जिले में परीक्षा कराने के लिए 14 केंद्रों की घोषणा कर दी है। केंद्रों पर परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए भारी पुलिस बल लगाया जाएगा। परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद उन्हें केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा।