Noida:अतिक्रमण हटाने गए प्राधिकरण के दस्ते पर खोलता हुआ तेल डाला

अतिक्रमण हटाने गई प्राधिकरण की टीम पर आज रेहड़ी पटरी वालों ने उस वक्त हमला कर दिया, जब बुलडोजर से वह उन्हें हटा रहे थे। यहां समोसे तल रहे ठेली वाले ने खोलता हुआ तेल और गर्म चटनी प्राधिकरण की टीम पर फेंक दीं ।

Delhi:सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों ने ली शपथ

खुद को बचाने के लिए प्राधिकरण के कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। यह मामला सेक्टर 51 का है। अतिक्रमण की प्राधिकरण को लगातार शिकायतें मिल रही थी, हालांकि प्राधिकरण की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए सामान्य तौर पर भी कार्रवाई की जाती है । वर्क सर्किल 3 के जेई व अन्य स्टाफ जब सेक्टर 51 से अतिक्रमण करने वाले वेंडर को हटा रहा थे । तभी एक ठेलीं वाले ने उन्हें गर्म चटनी और तेल डालकर जलाने की कोशिश की। इस मामले में प्राधिकरण की ओर से तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

यहां से शेयर करें