Noida Officer Training Program: प्राधिकरण आंवटियों को ऐसे देगा बहेतरीन सुविधाएं, जानें पूरा मामला
1 min read

Noida Officer Training Program: प्राधिकरण आंवटियों को ऐसे देगा बहेतरीन सुविधाएं, जानें पूरा मामला

Noida Officer Training Program: नोएडा क्षेत्र के निवासियों को उच्च गुणवत्ता की तथा समय सीमा के अंदर बेहतर अवस्थापना सुविधायें प्रदान करने एवं नोएडा के विकास को गुणवत्तापरक गति प्रदान किये जाने को प्राधिकरण के अभियान्त्रिकी विभाग की कार्यशैली तथा विभागीय कार्य सम्पादन की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ बढ़ाया जाना आवश्यक है। इसके देखते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम के निर्देशों पर प्राधिकरण में सिविल, विद्युत यंत्रिकी, जल, उद्यान, एनटीसी, जन स्वास्थ्य विभागों में तैनात महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक स्तर के कुल 120 अभियन्ताओं के लिए सैक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इन्टर कॉलेज में 04 एवं 05 सितम्बर को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: बुलंदशहर में छात्रा के साथ गैंगरेप,दरिंदगी के बाद हाईवे पर फेंका छात्रा को…

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य इन अधिकारियों के कौशल, ज्ञान और क्षमताओं को बढ़ाना है, जिससे वे अपने कर्तव्यों को अधिक प्रभावी ढंग से और कुशलता से करने में सक्षम हो सकें। प्राधिकरण द्वारा कराये जाने वाले विकास कार्यों गुणवत्ता बढ़ाये जाने तथा परियोजनाओं को टाईमलाईन के अन्तर्गत पूर्ण किये जाने के उद्देश्य से विभिन्न विकास कार्य यथा नौएडा में उच्च गुणवत्ता की सड़कों के निर्माण व अनुरक्षण, प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम, जलापूर्ति व्यवस्था आदि कार्यों का समुचित नियोजन एवं गुणवत्ता प्रबन्धन एवं परियोजनाओं की समयसीमा आदि सुधार कराये जाने हेतु उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।आज ये प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सीईओ लोकेश एम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

निम्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा-

1. Planning and Construction of effective storm water drainage system.
2. Measurement Book: Way to write, Use, Format, Procedure and measurement of various works.
3. Basics of Water Supply System
4. Quality Management

यहां से शेयर करें