Noida News: Sunday यानी 19 मार्च को आप घर से निकलकर कई जाने की प्लानिंग कर रहे है। तो ये खबर आप को परेशानी से बचा सकती है। यातायात पुलिस ने बताया कि भ्ब्स् ब्वतचवतंजपवद च्तपअंजम स्जक. }ारा भ्ब्स् ब्लसवजीवद 2023 का आयोजन दिनांक 19.03.2023 को ‘‘समय प्रातः 05ः00 बजे से 10ः00 बजे तक‘‘ डीएलएफ पार्किंग सैक्टर 18 नोएडा से शुरू होकर नर्सरी तिराहा, अटटा अण्डरपास, कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा से एलीवेटेड के ऊपर होते हुए सैक्टर 60 से यू-टर्न लेकर वापस एलीवेटेड के ऊपर होते हुए अटटा अण्डरपास से फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के नीचे यू-टर्न लेकर डीएलएफ पार्किंग तक किया जायेगा।
ये है रूट
➡️ चिल्ला रेड लाईट, डीएनडी की ओर से आकर फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से एलीवेटेड होकर जाने वाला यातायात एक्सप्रेस-वे पर गंदानाला से आगे बांये मुडकर सैक्टर 37 से सैक्टर 71 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
➡️ नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर एलीवेटेड होकर जाने वाला यातायात महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37, सिटी सैन्टर, सैक्टर 71 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
➡️ कैम्ब्रिज स्कूल तिराहा होकर एलीवेटेड से जाने वाला यातायात कैम्ब्रिज तिराहा से बांये मुडकर एलीवेटेड के नीचे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
Noida News:➡️ एनटीपीसी से एलीवेटेड चढकर सैक्टर 60 की ओर जाने वाला यातायात एलीवेटेड के नीचे होकर गिझौड चैक से सैक्टर 57 अथवा होशियारपुर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
➡️ सैक्टर 57.58.59 की ओर से शॉपरिक्स तिराहा से बांये मुडकर सैक्टर 60 होकर जाने वाला यातायात एलीवेटेड के नीचे बने यू-टर्न से गिझौड चैक से होशियारपुर होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
➡️ एनएच-24, सैक्टर 62 की ओर से सैक्टर 60 होकर एलीवेटेड से जाने वाला यातायात सैक्टर 60 अण्डरपास से सैक्टर 71 होते हुए सिटी सैन्टर, सैक्टर 37 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
यह भी पढ़े:Noida News:19 मार्च को घर से निकलते वक्त इस पर रखे ध्यान
➡️ डीएस गुु्रप, सैक्टर 70 की ओर से आकर एलीवेटेड होकर सैक्टर 18 की ओर आने वाला यातायात सैक्टर 67, सैक्टर 60 से बांये मुडकर सैक्टर 71, सिटी सेन्टर, सैक्टर 37 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
➡️ सैक्टर 71 की ओर से आकर एलीवेटेड होकर सैक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात सर्विस रोड से एलीवेटेड के नीचे होकर गिझौड चैक से बांयेध्दाहिने मुडकर होशियारपुरध्सैक्टर 57 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
➡️ सैक्टर 31.25 चैक से एलीवेटेड चढकर सैक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात एलीवेटेड के नीचे से होकर निठारी चैकी तिराहा से बांये मुडकर शशिचैक से सैक्टर 37 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
➡️ शशिचैक, सैक्टर 31.36 चैक से निठारी चैकी तिराहा से सैक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात शशिचैक से सैक्टर 37 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
➡️ डीपीएस सैक्टर 28 की ओर से आकर सैक्टर 18 की ओर जाने वाला यातायात ब्रहमपुत्र मार्किट सैक्टर 29 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
➡️ सैक्टर 37 से होकर जीआईपी के सामने से फिल्मसिटी की ओर जाने वाला यातायात अटटा मार्किट होकर रजनीगंधा चैक से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
यहां कर सकते है फोन
’यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे।’