Noida News:युवक की चौथी मंजिल से गिरकर मौत

Noida News:। थाना फेस 2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूलरूप से औरैया निवासी 26 वर्षीय प्रदीप पुत्र लालाराम याकूबपुर गांव में जयप्रकाश भाटी के मकान में किराए पर रह रहा था। रविवार रात में वह चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया।

यह भी पढ़े : Road Show:यमुना प्राधिकरण फिल्म सिटी को हिट करने को मुबई में ऐसे करेगा रोड शो

गंभीर स्थिति में परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान प्रदीप की मौत हो गई। पुलिस जांच पड़ताल में प्रदीप के छत से नीचे गिरने की बात प्रकाश में आ रही है। पुलिस इस बात का पता लग रही है कि प्रदीप दुर्घटनावश छत से गिरा अथवा उसे किसी ने ऊपर से धक्का दिया है।  इसके अलावा पुलिस आत्महत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। इस मामले में परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

यहां से शेयर करें