Noida News। होशियार गांव में छज्जे से सिर टकराने से आठ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिस समय हादसा हुआ, बच्चा छोटा हाथी पर चढ़कर कुछ सामान हटा रहा था। इस मामले में बच्चे के परिजनों ने सेक्टर-49 पुलिस से शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि होशियारपुर गांव की गली नंबर-3 में रहने वाले संजीव का आठ वर्षीय बेटा जीत रविवार को अपने घर की छत पर खेल रहा था। इसी दौरान घर के गेट के अंदर कुछ सामान लेकर छोटा हाथी आ रहा था। छोटा हाथी वाहन घर के गेट के छज्जे पर रखे कुछ सामान की वजह से अंदर नहीं जा पा रहा है। जीत छोटा हाथी पर चढ़कर सामान हटाने लगा। इसी दौरान उसका सिर छज्जे से टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे परिजनों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। आठ वर्षीय बच्चे की मौत के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है।