Noida News: प्लॉट कब्जाने का विरोध करने पर महिला से मारपीट, जानिए पूरा सच
Noida News: प्लॉट पर कब्जा करने का विरोध करने पर मालिक और उसके नौकर ने महिला के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत फेज-3 थाने म्में की। पुलिस ने इस मामले में एक नामजद समेत दो के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गढ़ी चौखंडी निवासी गीता ने बताया कि उनका प्लॉट सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी के सामने है। आरोप है कि 15 वर्ष पहले जमीन का बंटवारा हुआ था तो राजपाल ने अपना हिस्सा यह कहकर छोड़ दिया था कि उनके महज एक बेटा है और उनके पास काफी जमीन है। उसे इस जमीन में हिस्सा नहीं चाहिए। संबंधित प्लॉट पर गीता का बीते 15 वर्ष से कब्जा है।
यह भी पढ़े : ये खबर है कुछ हटकर: नवरत्न फाउंडेशन्स का 10वां कंप्यूटर शिक्षण संस्थान शुरू
आरोप है कि बीते दिनों राजपाल और उनके नौकर ने गांव स्थित प्लॉट पर गाय बांधकर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। महिला ने जब इसका विरोध किया तो राजपाल और उसके नौकर ने गीता के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। आरोप यह भी है कि राजपाल और उनके बेटे सुनील यादव ने शिकायतकर्ता की बेटी की शादी दोबार तुड़वाई। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।