Noida News: गौतमबुध नगर में फैंसी नंबर लेने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए हल्के वाहनों की रजिस्ट्रेशन सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। नई सीरीज यूपी-16 डीक्यू शुरू हुई है। इसकी नंबरों की नीलामी के लिए परिवहन विभाग की साइट https://parivahan.gov.in पर जाकर निर्धारित रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करके नीलामी में भाग लिया जा सकता है।
यह भी पढ़े: Noida: अग्निवीर परीक्षा में फैल युवक ने सुसाइड से पहले जो लिखा सुन कर हो जाएंगे दंग
Noida News: इसके अलावा जो नॉन फैंसी नंबर हैं यानी जिस तरह का नंबर आप चाहते हैं उसके लिए भी परिवहन की साइट पर जाकर चार पहिया वाहन के लिए 5000 रूपये एवं दोपहिया वाहन के लिए 1000 रूपये शुल्क जमा कराकर नंबर बुक करा सकते हैं एआरटीओ डॉ सियाराम वर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से नई सीरीज शुरू कर दी गई है। जो भी लोग इच्छुक हो वह इसमें अपने आप को पंजीकृत करें ताकि बोली में भाग ले सकें।